Difference Between Turtle and Tortoise:-
(1) Turtle और Tortoise में main difference है कि turtle हमेशा पानी में रहता है और tortoise जमीन पर रहता है!
Turtle का जो उपरी हिस्सा होता है वो काफ़ी मुलायम होता है! जिसकी सहायता से वो आसानी से तेर सके!
जबकि Tortoise का उपरी हिस्सा काफ़ी ठोस और उबड़ खाबड़ होता है! जिससे वो स्वयं को बचा सके! लोगो से, जानवरों से बचा सके! tortoise निछली हिस्सा भी ठोस होता है!
(2) बात आती है इनके बच्चे देने की, तो दोनों ही अंडे देते हैं! और दोनों ही जमीन पर अंडे देते हैं!
Turtle पानी से बाहर आकर जमीन पर अंडा देता है और 90 से 120 दिनों के बाद उसका बच्चा अंडे से निकल कर अपने आप पानी की ओर attract होता है! जिधर पानी होता उसी तरफ turtle का बचा निकल पड़ता है! और वह पहले दिन से ही तेरने लगता है!
जबकि Tortoise भी अपना अंडा ज़मीन पर देता है! और इसका बच्चा सबसे पहले अपनी मां कि ओर निकल पड़ता है!
(3) अब बात आती है इनके जीवन कि
Turtle 20 से 40 साल तक की उम्र तक जीता है!
जबकि Tortoise 50 से 150 साल तक जीता है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳




0 टिप्पणियाँ