थाईलैंड की एक भूताह कहानी:-



थाईलैंड की एक और भूताह कहानी || Haunted Story in hindi ||, Haunted Story in hindi, भूतिया कहानी, भूत कहानी, हिन्दी भूत कहानी,थाईलैंड रियल स्टोरी,




 

मै आज आपको सुनाऊंगा एक ऐसी कहानी जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जायेंगे! चलो जानते हैं फ़िर ये चोका देने वाली कहानी के बारे में!


ये कहानी है Thailand के छोटे से शहर Yala की जहां एक छोटा सा परिवार रहा करता था!


एक थे Niran, उनकी पत्नी Lamai और उनका बेटा Chesai. 


यू तो Niran और Lamai पहले से ही एक दुसरे को जानते थे! और पसंद भी करते थे!


फ़िर कुछ साल में उन दोनों कि शादी हो गई! शादी के बाद उनके रिश्ते में काफ़ी कड़वाहट पेदा होने लगी!


वे दोनों अक्सर हर किसी बात पर झगड़ा करने लगे! उनके रिश्ते में हर बात पर लड़ाई होने लगती!


फ़िर दोनों ने फैसला कर लिया की अब वे तलाक़ देंगे एक दुसरे को! वे कुछ साल अकेले गुजारने लगे! 


Lamai ने अपने अकेले पन को दूर करने के लिए एक बच्चा गोद ले लिया! जिसका नाम उसने chesai रखा!


और Niran ने भी अपने अकेले पन को दूर करने के लिए शराबऔर अन्य तरह के नशे शुरू कर दिए!


Chesai के बारे सुनकर और Lamai से दूर रहने पर Niran ने फैसला किया कि ये सब भुलाकर हमें फ़िर से साथ रहना चाहिए! यह सुझाव Lamai को भी मंजूर हों गया!


फ़िर वे तीनो एक साथ रहने लगे! Niran की पीने कि लत नहीं छूट सकी! अब वो चाहकर भी इसे नहीं भुला पा रहा था! 


लेकीन Niran का नशे में धुत रहना और देर रात तक नशे में पीकर घर आना उनके लिए फिर आपस मे कलेश होने लगा!


अब आया नया साल का एक ऐसा दिन जिसने एक अलग ही मोड़ ले लिया! 


नये साल के दिन Niran अपने दोस्तो के साथ नये साल का जश्न मना रहा था! फ़िर आधी रात को पूरे नशे में Niran घर लौटा!


फ़िर Niran और Lamai के बीच लड़ाई हुई! उस दिन Niran ने हद पार कर दी! वह अपने घुस्से को काबू में नहीं कर पाया!


और एक तेज़ धार चाकू से Laamai पर हमला कर दिया! Niran ने कुछ समय बाद होश में आया तो पता चला उसने बहुत बुरा कर दिया! 


अब उसका लक्ष्य था कि Lamai की लाश ठिकाना लगाना है! उसने Lamai की लाश को पन्नी बैग में पैक कर दिया !


और गाड़ी की गिद्दी में लाश डाल दी! वहीं पास में एक नाला था जहा शहर का गंदा पानी इक्कठा होता था!


Niran ने वह लाश फेक दी! अब Niran ने लाश ठिकाने लगा दी! और वह घर वापस लौट आया! घर आने के बाद उसने सभी सबूतो को मिटाने के बाद नहाने लगा!


कुछ देर तक नहाने के बाद भी उसे अपने में से बहुत बदबू आ रही थी! फ़िर उसे कल्के बारे में फिक्र होने लगी! की कल उससे Chesai अपनी मां के बारे में पूछेगा तो वह क्या बतायेगा! उसे फिक्र होने लगी!


Niran ने फैसला कर लिया की उससे Chesai जब अपनी मां के बारे में पूछे तो वह कह देगा कि उसकी मां कुछ दिनो के लिए अपने घर चली गई


लेकिन अगले दिन Chesai जब उठा तो उसने अपनी मां के बारे में कुछ पूछा ही नहीं! Niran ये देखकर एक तरफ हैरान था! क्योंकि Chesai अपनी मां के साथ पुरा दिन गुजारता था! जिसने उसकी मां के बारे में नहीं पूछा!


अगले दिन जब Niran अपनी ऑफिस में काम कर रहा था तब उसके कन्धे में दर्द था! लेकिन उसने सोचा कि कल lamai कि लाश उठाने से दर्द हो रहा है!


थाईलैंड की एक और भूताह कहानी || Haunted Story in hindi ||, Haunted Story in hindi, भूतिया कहानी, भूत कहानी, हिन्दी भूत कहानी,थाईलैंड रियल स्टोरी,


लेकिन शाम होते होते Niran का दर्द इतना बड़ गया कि उसे डॉक्टर को बताना पड़ा! फ़िर क्लीनिक पर Niran ने अपना वजन नापा तो उसे बड़ी हैरानी हुई!


उसका वजन काफी बड़ गया था! जबकि उसका वज़न पहले सामान्य था! फ़िर Niran ने अपने दर्द का मशवरा डॉक्टर से करके वह से घर लौट आया!


फ़िर Chesai ने अपनी मां के बारे मे कुछ नही पूछा! और Niran भी अपने कंधे के दर्द और वह बदबू के कारण परेशान था!


Chesai बस Niran की और देखकर मुस्कुरा लेता था! Niran ने अपनी परेशानी के कारण उससे कुछ नहीं पूछा!


उसके अगले दिन भी दर्द और बदबू का अहसास होने लगा! फ़िर शाम को Chesai अपने living room में टीवी देख रहा था!


लेकिन Chesai जब भी कमरे से बाहर निकलता तो अपने पिता Niran की और ताकने लगता! 


Niran इस रवईये को देखकर हैरान होने लगा! कि कहीं Chesai को पता तो नहीं चल गया कि उसकी मां के कातिल का ! कातिल कोन है जिसने उसकी मां को मारा!


इसलिए Niran ने Chesai से बात करने का फैसला किया! Niran living room में Chesai के पास गया!


अब ज़रा ध्यान से पढ़िएगा !

Niran ने Chesai कहा,"क्या तुम मुझसे बात करना चाहते हों!"


Chesai ने सोचकर ज़वाब दिया," हां"


Niran ने पूछा,"क्या तुम अपनी मां के बारे में जानना चाहते हों!"


Chesai ने कहा,"हां"


और कहानी के लिए :- Click Here


Niran ने पूछा,"तुम जानना चाहते हों कि तुम्हारी मा कहा चली गई"


Chesai ने कहा,"नहीं"


और Chesai ने कुछ देर सोचा और बोला कि," मां का चेहरा सफेद क्यू पड़ गया और मां के कपड़े इतने गंद्दे क्यों है! और दो दिनों से आप मां को कंधे पर बैठाकर क्यो घूम रहे हो!"

ये क्या बोल दिया Chesai ने,Niran का होश ही ना रहा!


इसके बाद आपको क्या लगता है इस कहानी के बारे में हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताए!