एक लालची इंसान कि कहानी || motivatinal story 👍👍:-
एक बार कि बात है एक गांव में एक लोग रहता था! वह बड़ा अजीब स्वभाव का था! उसे किसी का अच्छा देखा नहीं जाता था! वह अपने काम काज को तो देखता ही नहीं था! घर में बचे सामान से अपना गुज़ारा करता था! वो गाव के सभी लोगो को ताकता रहता था! कोई नया काम कर रहा, तो कोई नई वस्तु लेरहा हैं, और कोई गाड़ी घोड़ा ले रहा है! अब ये सब देखकर वह अंदर से जलकर राख हो जाता और अगर किसी के साथ बुरा होता तो उसे बहुत खुशी होती! गांव के लोग डटकर काम करते और अपनी दिनचर्या चलाते! अब ये भाईसाब ठहरे पक्के निकम्मे और आलसी जो ना कुछ करते और लोगो के करने पर जलते रहते थे!
अब इनकी जलन का कारण लोग नहीं थे बल्कि इनके स्वयं के कर्म अच्छे नहीं थे! अब हुआ यू कि ये भाई साब बीमार पड़ गए! अब बीमार पड़ने के कारण ये बाहर भी नहीं निकल पाए तो लोगो ने देखा कि ये बाहर दिखाई नहीं दे रहे थे! फ़िर क्या, उन्होंने घर जाकर देखा तो भाई साब बीमार अवस्था में घर में पड़े थे! उन्होने देखते ही उनको उठाया और तुरंत चिकित्सा में ले गए! फ़िर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा, "जिसमे 100000लाख रुपया का बोला गया कि इतने रुपए लगेंगे! अब उन लोगो के पास इतने पैसे तो थे ही नहीं! फ़िर भी उन्होंने जैसे तैसे करके पैसे करदिए और उनका ऑपरेशन हो गया!
फ़िर ऑपरेशन के बाद ये भाई साब गाव के लोगो से मिले तो इनकी आंखे नीचे रह गए! और इनकी आंखो में आंसू आ गए! और बोला मैंने तुम्हारे बारे में आज तक एक बार भी अच्छा नही सोचा, हमेशा आपके बारे में बुरा ही सोचा और आपने मेरी ज़िंदगी बचाई! मै आपका ये अहसान कभी नहीं भूलूंगा! और शर्म के मारे इनकी आंखे नम्र रह गई!
"फ़िर गाव वालों ने क्या कहा देखिए" -गाव वाले लोग कहने लगे कि कोई बात नही ताऊ, हम सब एक इंसान हैं और इंसान, इंसान के काम नहीं आएगा तो किसके काम आएगा!
"ये होती है एक अच्छे इंसान कि पहचान"



0 टिप्पणियाँ