एक गधे कि कहानी:-
यह एक सच्ची घटना है! जो कि एक special जानवर के बारे में है! ये जो में तुम्हे बताऊंगा वो पहले के जमाने में बिल्कुल वैसे हीं तरीके से होता था अब आपको बहुत जल्दी मची होंगी जानने के लिए! तो मै बताता हूं कि वो जानवर कोन है! वो है गधा अब आप सोच रहे होंगे कि गधे में ऐसी कोनसी बात थी पहले के जमाने में! तो आपको में बताता हूं कि गधा वाकई में आलसी होता हैं! तो उस जमाने में गधों से ही काम किया जाता था जैसे कि
किसी सामान को लेजाना या भारी सामान को इधर उधर ले जाने में ! तो गधा तो आलसी होता था अब उससे ये सब काम कैसे करवाए! उन्होंने एक सुझाव सोचा उन्होंने गधे के सिर पर एक लंबी लकड़ी बांध दी! और उस लकड़ी के आगे सिरे पर कुछ खाने का सामान बांध देते जैसे गाजर, गाजर को खाने गधा आगे बढ़ता और गाजर उससे आगे चली जाती! इसी तरह से वो गाजर के लालच में आगे बढ़ता चला जाता और धीरे धीरे काम होजाता!
तो क्या आप इसके बारे में पहले से ही जानते थे अगर नहीं जानते थे तो आप कॉमेंट करके ज़रूर बताए!
इसी तरह आपके जीवन में भी होता हैं! इस गधे कि तरह आपके घर में कोई,आपके कोई दोस्त,या आपके आस पास में कोई तो ऐसा इंसान होगा जिसे किसी भी चीज़ का लालच देकर कुछ भी काम करवाया जाता हैं! कोई ना कोई तो होता ही है ऐसा इंसान! ऐसे ही हमारे घर में कोई छोटा बच्चा होता हैं जिसे हम लालच देकर कुछ भी करवाते हैं! ठीक उसी तरह इस गधे कि कहानी है!



0 टिप्पणियाँ