Moral Story in hindi :-

एक गांव में एक आदमी रहता था! ज्योकि बहुत गरीब था! गांव के जंगलों में भेड़ बकरियां चराता था! जिनसे वह अपना गुजारा करता था! उसी से उसकी रोज़ी रोटी चलती थी!


वह रोज़ जंगल में जाता था! और रोज़ अपना कार्य किया करता था! आदमी बड़ा ईमानदार किस्म का था! उसकी ये हालत देखकर जंगल में गड़ी खज़ाने की बोरी उसके सामने आ जाती है इसे देखकर वह आश्चर्यचकित में पड़ जाता हैं! और कहता है कि मेरे जैसे गरीब के किस्मत में कहा है एसी दौलत और यह कहकर आगे बड़ने लगता हैं!


फिर सोने से भरे बोरे से आवाज़ आती है की तुम कहा जा रहे हो, ये सब तुम्हारा ही है! तुम जो चाहो वो कर सकते हो! फिर क्या वह आदमी उसे अपने घर ले जाता हैं और अपने बीवी बच्चों को बताता है! और फिर वे सब उसे बेचकर अपने जरूरत की चीज़े खरीद लेते हैं और देखते देखते ही वे काफ़ी अमीर बन जाते है!


Moral :-


किस्मत और ईमानदारी का फल हमेशा मिलता है! इसीलिए मेहनत करो और ईमानदार रहो!



             🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳


और कहानी पड़े Click Here