एक और भूतिया कहानी:-


एक भूतिया कहानी in hindi 2021 The Haunted Story


दोस्तो आज में आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूं जोकि भूतिया है और सच भी है! ये कहानी मेरे गांव की है! जोकि पूरी तरह सच है! 


देखो जों लोग भूत प्रेत पर विश्वास न करता हो उसे तो हर बात मजाक की ही लगती है! अभी के समय सोशल मीडिया यानी यूट्यूब पर भूत वाली वीडियो ने धूम मचा रखी है! लेकिन उन सारी विडियो में उन्हें कुछ दिखता है और वो वहा से डरकर भाग जाते है! वो ना किसी भूत को पास से देखते हैं और ना ही उनसे बात करते उन्हें कुछ दिखता है और वो उससे डर कर अपने घर की ओर रवाना हो जाते है! जो भूत पर विश्वास ना करता हो तो उन विडियो में से एक भी बंधा वहा नहीं टिकता हैं! जैसा कि Dilraj bhai और Amit bhai कहते है की हम science के बंधे हैं हम इन चीज़ों पर विश्वास नहीं करते तो फिर अपके साथ ही नहीं बल्कि सारे लोंडों के साथ कुछ ना कुछ होता हैं और वो वहा से भाग जाते है! नही तो वही रहकर दिखाओ!



लेकिन में जों कहानी सुनाने जा रहा हूं! उसमे कुछ इस तरह से हटकर है! मैं पूरी कहानी आपको सही तरीके से बताने की कोशिश करूंगा!



देखो कुछ हुआ यू कि मेरे गांव में मेरे परिवार में एक बा-साब थे! अभी एक दो साल पहले उनका देहांत हो गया! लेकिन उनके समय वो बहुत तेज़ थे! जैसा कि किसी से ना डरना! वो एक समय अपने खेत पर जा रहे थे! उस समय भी रात थी! खेत थोड़ा गाव से अलग था! वे अकेले थे और उनके साथ वे लाठी रखा करते थे! अब हुआ यू कि उनके सामने भूत प्रेत की आत्मा या स्वयं भूत आया! अब उन्हें पता नही वो कोन है! उन्होंने उनसे पूछा भी, फिर इसके चलते उन्हें घुस्सा आ गया और उन लोगो में लड़ाई शुरु हो गई! जिसमे बा-साब उसे मारते और वो ना जाने कैसे उनके कंधे पर जा बैठता! वो फिर उसे मारते और वो वही जा बैठता! ऐसा करते करते बा-साब थक गए और वो वही बेहोश हो कर गीर जाते! फिर सुबह उनने सारी बाते घर वालो को बताई की उनके साथ क्या क्या हुआ! 


कुछ लोग ऐसा नहीं मानते लेकिन ऐसा होता भी और रही बात science की तो science ने कहा प्रूफ कर दिया कि ऐसा कुछ नही होता! और अगर आपसे कोई कहे वह मत जाओ तो तुम्हें उनकी माननी चाहिए! क्योंकि वहा ना जाने से तुम वैसे के वैसे ही रहोगे और अगर तुमने उसकी बात नही मानी और चले गए और फिर तुम्हारे साथ कुछ हो जाता हैं तो तुम्हें तुम्हारी science बचाने आ जाएगी क्या, इसलिए लोग कई सदियों से कहते चले गए की वह भूत है!


और कहानी पड़े Click Here


            🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳