The Story Of Moustache:-






आज में आपको बताऊंगा एक सच्ची घटना! जो कि कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करूंगा! पुराने जमाने के बारे में आपने सुना ही होगा!

कि पहले लोग गावों में रहा करते थे! जब सब काम आइस्था से होता था! पहले इस नये जमाने की तरह कुछ भी साधन नहीं थे!

जो कुछ भी करना था! वो लोगों द्वारा ही किया जाता था!

पहले गाव में कोई अमीर व्यक्ति ही वहा का सरपंच हुआ करता था! और लोग उन्हें बढ़िया मानते थे! जिनका गांव में खोफ भी रहता था!

अब ऐसे ही एक गाव के सरपंच की बात है! उस समय हर व्यक्ति बड़ी बड़ी मुछे रखा करते थे! और उस समय नाई लोग भी घर घर जाकर सबके बाल बनाते थे!

अब सरपंच जी के घर उनका नाई आया उनके बाल काटने के लिए, नाई ने उनकी कट्टिंग बना दी! और दाढ़ी भी बना दी!

अब नाई और सरपंच के बीच चल रही बातो में ही नाई को    कुछ पता ना राह और नाई ने सरपंच जी कि आधी मूछ काट 

दी

और कहानी पड़े Click Here


सरपंच जी ने घुस्से में कहा क्यो रे नाई ये क्या कर दिया तुने, अब नाई लोग होते ही बड़े चालाक हैं!

सरपंच जी बोले क्यों रे नाई मैरी तो तुने आधी मूछ काट दी मुझे लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे! नाई ने सरपंच जी से कहा रुको मैं कुछ सोचता हूं!

नाई ने सरपंच जी से कहा कि तुम लोगों के सामने कहो कि तुम्हें भगवान शिव शंकर दिखाई दे रहे हैं!

लोगो ने देखा कि सरपंच जी ऐसा क्यों बोल रहे हैं! लोगो ने नाई से पूछा ये सरपंच जी को क्या हुआ!
उसने कहा उन्हें भगवान दिखाई दे रहे हैं! लोगो ने कहा फ़िर हमें क्यो नही दिखाई दे रहे हैं! नाई बोला जिसकी मूछे कटी हो भगवान उसे ही दिखाई देंगे!

फ़िर क्या,लोगो ने अपनी मूछें कटवा ली! जो कटवा लेते और देखते तो उन्हे भगवान दिखाई नहीं देते! वे फिर नाई से पूछते की हमे भगवान तो दिखाई ही नहीं देते!




नाई ने उनसे कहा कि सरपंच जी मूछें गलती से कट गई थी इसलिए ये हमने नाटक किया! ताकी सभी लोग अपनी मूछें भी कटवा ले!

और अब तुम भी बोलो की तुम्हे भी भगवान दिखाई दे रहे हैं! और ऐसे करते करते गाव के सभी लोगो ने अपनी मूछें कटवा ली!

सबकी मूछें कट जाने के बाद केवल एक नाई ही ऐसा रह गया कि उसकी मूछें ना कटी इस तरह नाई ने सरपंच जी की लाज बचाई!

आप इस कहानी के बारे क्या कहना चाहते हों कॉमेंट में जरूर बताएं!