chalaak chidiya हिन्दी कहानी | chalak chidiya laghu katha |
आज की कहानी का नाम chalak chidiya है। इस कहानी में एक chalak chidiya का जिक्र किया है।
एक बार की बात है! एक राजा के विशाल महल में एक सुंदर वाटिका थी! जिसमें कहीं पेड़ पौधे लगे हुए थे कुछ छाया प्रदान करते तो कुछ फल वाले पेड़ भी थे उन्हीं फल वालों पेड़ो में एक अंगूर की बेल लगी थी!उस बेल पर लगे हुए अंगूर को रोज खाने एक चिड़िया आती थी! और वहां मीठे अंगूरों को चुन चुन कर खा जाती और जो खट्टे तथा आधे पके उन्हें नीचे गिरा जाती! वहां के माली ने यह सब देखकर चिड़िया को पकड़ने की बहुत कोशिश की, पर वह चिड़िया उसके हाथ ही नहीं आती!
फिर क्या, माली हताश होकर एक दिन राजा के पास गया! और उसने पूरी बात राजा को बताई यह सुनकर राजा को बहुत आश्चर्य हुआ!
उन्होंने सोचा इस चिड़िया को वहां खुद ही पकड़ेंगे! और उसे पकड़कर सबक सिखाएंगे! अगले दिन राजा उस वाटिका में जाते हैं और एक पेड़ के पीछे छिप जाते हैं! और छुपकर चिड़िया को देखते हैं
जब चिड़िया अंगूर खाने आती है तब राजा उसे पकड़ लेते हैं! वह चिड़िया की गर्दन मरोड़ने ही वाले थे, इतने में चिड़िया बोली,
राजन!,"मैं आपको ज्ञान की चार महत्वपूर्ण बातें बताऊंगी!"
"राजा ने कहा",जल्दी बताओ!
"चिड़िया बोली",पहली बात यह है कि हाथ में आए अपने शत्रु को कभी छोड़ना नहीं चाहिए!
"राजा ने कहा",दूसरी बात बताओ!
"चिड़िया ने कहा",असंभव बात पर कभी भी विश्वास मत करो!
"तीसरी बात यह है",कि बीती बातों पर कभी पश्चाताप मत करो!
"राजा ने कहा",चौथी बात भी जल्दी बता दो!
"इस पर चिड़िया बोली",चौथी बात बड़ी रहस्यमई है मेरी गर्दन थोड़ी ढीली कर दीजिए! मेरा दम घुट रहा है कुछ सांस लेकर ही बता पाऊंगी!
चिड़िया की बात सुनकर राजा ने अपना हाथ ढीला कर लिया! "बस फिर क्या", जैसे ही राजा का हाथ ढीला हुआ वह चिड़िया उड़ कर एक डाल पर जाकर बैठ गई!
"राजा भोचक्का जैसा उसे देखता ही रहेगा!"
"चिड़िया बोली", है राजन! चौथी बात यह है "कि ज्ञान की बात सुनने और पढ़ने से कुछ लाभ नहीं होता उस पर अमल करने से ही होता है!"
"मै आपकी शत्रु थी फिर भी मुझे पकड़ने के बाद आप मेरी अच्छी बातों के बहकावे में आ गए और छोड़ दिया!"
इतना कहकर चिड़िया वहां से उड़ गई और राजा वही खड़े के खड़े रह गए!
Read More :- Happy New Year Wishes In Hindi 2023
what is the moral of story?
(कहानी का नैतिक क्या हैं!)
कहानी का moral है कि हमे ऐसे चालाक लोगों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए! वरना फिर वो चालाकी करने लगते हैं! उनकी किसी भी बात के बहकावे में नहीं आना चाहिए! क्योंकि वे पहले से ही चालाक होते हैं!
कुछ बातें:-
# चालाक हम से अपनी चालाकी द्वारा बच सकता है इस लिए ऐसे लोगों से दूर रहें!
# इस कहानी को पढ़कर आपको समझ आ ही गया होगा!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Top YouTube Channel Ideas In Hindi 2023
यह भी पढ़े :- 12 महिने चलने वाला बिज़नेस | Best Production Business Ideas In Hindi 2023

0 टिप्पणियाँ