बे-अकल गधा:-
अक्सर जब हम लोगों के बीच में बेअकल की बात करते हैं तो लोग कहते हैं क्या गधे जैसी बात करता है!
लोग ऐसा कहते हैं तो कुछ तो बात होगी गधे में!
तो आज आपको इसी से जुड़ी एक कहानी सुनाता हूं
लल्लू धोबी ने अपने काम के लिए एक गधा और कुत्ता पाल रखा था! गधा धोबी के धोने वाले कपड़े तालाब पर ले जाता और कुत्ता धोकर फैलाए जाने वाले कपड़ों की रखवाली करता!
#Read more :- और कहानी पड़े! Click Here
गधे को कपड़ा लाने और ले जाने का ही काम था! पर कुत्ता बेचारा 24 घंटे अपने काम में लगा रहता
तालाब पर फैलाए जाने वाले कपड़ों की रखवाली और घर आने पर घर की रखवाली करता था!
गधा इन्हीं बातों को लेकर कुत्ते की हर बात पर मजाक बनाता रहता था! लेकिन कुत्ता बेचारा गधे से कुछ ना बोलता!
धोबी द्वारा खाने में गधे को घास और कुत्ते को रोटी दी जाती थी गधा कुत्ते की रोटी छुड़ाकर भी खा लेता था और घास तो कुत्ता खा ही नहीं सकता था! गधा वह घास भी खा लेता था!
कुत्ता बेचारा गधे की आदत से बहुत परेशान चाहने लगा!
ऐसा लगता था जैसे गधे को बात बात पर कुत्ते का मजाक उड़ाने के सिवा और कोई काम नहीं! जबकि कुत्ता था कि काम के बोझ के वजह से बोल नहीं पाता था
मगर अंदर ही अंदर वो गधे से बहुत घुस्सा रहता था!
अब हुआ यू कि, एक दिन रात को दो चोर घर में घुस गए! तब कुत्ता उन्हें देखलेता है और फ़िर चुप चाप सो गया!
कुत्ता उन्हें अंदर जाने कि राह देखता परन्तु जब ही उन्हें गधा भी देखलेता और गधा कुत्ते से कहता कि देख नहीं रहे हो अंदर चोर दीवार कुद कर आंगन में आ गए हैं!
गधा कहता है कि उन्हें देखकर भोकने की तुम्हारी ड्यूटी है! भोको, कुत्ता कहता है कि में ऐसे मालिक के लिए क्यो भोकु जो पेटभर रोटी नहीं देता! और एक तुम जों दिनभर मेरा मजाक बनाते रहते हो!
फिर गधा बोलता है कि में मालिक को नहीं उठा सकता हु क्या, मैं चिल्ला कर मालिक को उठा दूंगा!
फ़िर चोर गधे की आवाज सुन कर भाग जाते हैं! और कि निंद खुल जाती है और मालिक कहता है कि ये दिनमे तालाब पर चिल्लाता है और अब रात में भी!
फ़िर क्या, मालिक घुस्से में लाठी लाकर गधे को खूब पीटता है! और गधा बहुत चिल्लाता है मालिक उसे और ज्यादा मरता!
ये सब देखकर कुत्ता खुश हो जाता है! और गधे कि देखता है!
गधा कुत्ते से कहता है कि भाई तुम ही बचाओ अब, कुत्ता एक सर्त पर बचाउंगा! अब तुम मेरा मजाक तो नहीं बनाओगे! और मेरी रोटी नहीं खाओगे!
गधा कहता है कि नाहीं अब मैं तुम्हारा मजाक बना लूंगा और ना ही तुम्हारी रोटी खाऊंगा! मुझे बचा लो तुम!
और कुत्ता मालिक के पास जाकर मालिक के पैर चूमता हैं! मालिक समझ जाता है कि यह गधे को छोड़ने कि बात कह रहा है!
फ़िर मालिक कुत्ते के कहने पर उसे छोड़ देता हैं!
अब समझ आ गया ना कि कमज़ोर को गलती से भी कभी मत सताना वरना अंजाम आप कहानी के माध्यम से समझ गए होंगे!





0 टिप्पणियाँ